भीलवाड़ा। राजस्थान शाहपुरा जिले के अमरवासी गांव में दिगंबर जैन मंदिर को निशाना बनाते हुये भगवान की चार मूर्तियां, छत्र, नकदी सहित अन्य जेवर चुरा लिए। इस बड़ी वारदात से जैन समाज में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार अमरवासी गांव में दिगंबर जैन मंदिर स्थित है। इस मंदिर पर रात्रि में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे। इसके बाद चोरों ने भगवान शांतिनाथ, महावीर स्वामी, धर्मनाथ, नेमीनाथ की करीब 5 से 10 किलो वजनी अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ली। ये प्रतिमा नौ इंची ऊंची है।
इसके अलावा सर्वधातु की चौबीसी मूर्ति, सर्वधातु निर्मित पार्श्वनाथ भगवान की त्रिमूर्ति, छोटा व बड़ा 3 सिंहासन, चांदी का एक छत्र, मामंडल तीन, पंचमेरु 5, अष्ट प्रतिहार्य 6, यंत्र जी 3, कलश 7 चुरा लिए। इसके साथ ही चोरों ने एक भंडारा का भी ताला तोड़ा और वहां से गुल्लक एवं आलमारी तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन वे तोड़ नहीं पाए।
चोर उक्त मूर्तियां, गहने व अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। इसके बाद सुबह पांच बजे सफाई के लिए मंदिर पहुंचे पुजारी को वारदात का पता चला। उन्होंने इस वारदात की सूचना समाज के लोगों को दी। समाजजन मंदिर पहुंचे, जिनमें वारदात को लेकर रोष व्याप्त हो गया। उधर, इस वारदात को लेकर दिगंबर जैन समाज अमरवासी के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन ने चोरी की रिपोर्ट हनुमान नगर थाने को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।