अजमेर। युवा कांग्रेस ने अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिवस बेरोजगार दिवस के रूप में मनाकर विरोध जताया।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल लाखों युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन बीते 8 साल में वे सिर्फ जुमले बाजी कर रहे हैं।उन्होंने देश के युवाओं को बेवकूफ बनाया। मोदी की नीतियों के विरोध में बेराजगार दिवस मनाया।
अजमेर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 9 नंबर पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए तथा माथे पर काली पट्टी बांधकर, चाय की स्टाल लगाकर, पकोड़े तलकर तथा ई रिक्शा चलाकर मोदी का विरोध किया।
मल्होत्रा ने कहा कि देश, प्रदेश और जिले में समय, श्रम और धन खर्च करने के बाद ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, इंजिनियरिंग, बीएड, आईटीआई, जैसे कोर्स करने के बाद भी युवा नौकरी की तलाश में भटक रहा है। मोदी के गैर जिम्मेदाराना नीतियों का खामियाजा मोदी को अगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भुगतना पडेगा।
विरोध करने वालों में शीतल जोनवाल, परवेज खान, जितेन्द्र मोटवानी, अनुराग रायपुरिया, मुजम्मिल खान, तोसिफ अहमद, अमित श्रीवास्तव, समीर भटनगर, अपूर्व शर्मा, करन भत्रा, फजलूर रहमान, नरेंद्र मौर्य, पंकज सावरिया, सत्या लखन, दिलशाद खान आदि मौजूद थे।