सबगुरु न्यूज – माउंट आबू । माउंट आबू में उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की उपस्थिति में रविवार को महात्मा गांधी पुस्तकालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी ।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चन्द्रयान सहित जी 20 के सफलता को इंगित करते हुए कहा कि, इन दोनों सफलताओ ने देश का तो नाम रोशन किया है । साथ ही अब विश्वभर में भारतीय प्रतिभाओं का लोहा भी वैश्विक स्तर पर माना जाने लगा हैं । इसी तरह से अब महाविद्यालयो के स्तर पर भी इसी तरह के आयोजन आयोजित होंगे । जिससे युवा पीढ़ी भी वैश्विक स्तर पर अपने ज्ञान का आदान प्रदान एक दूसरे के साथ मे कर पाएंगे ।
इसी क्रम में उन्होंने 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस पर जोर देते हुए कहा कि, पर्यटन एक ऐसा व्यवसाय है । जिसमे सबसे कम निवेश होता हैं व सबसे अधिक आय व रोजगार का माध्यम यह बनता है । जी 20 के सफल आयोजन के बाद अब देश में भी पर्यटन को पंख लगने वाले हैं । विश्व की निगाह अब हमारे देश के समृद्ध पर्यटन व्यवसाय की ओर पढ़ चुकी है । अब वैश्विक स्तर का व्यवसाय व व्यवहार बना कर विश्व को अपने इस व्यवसाय के लिए आमंत्रित करना है । इसी क्रम में उन्होंने बंगाल के शांति निकेतन व कर्नाटक के होई सादा मंदिरों को यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हैरिटेज साइट का दर्जा प्राप्त होने की बात कही ।
उत्तराखंड के घोड़ा लाइब्रेरी का उल्लेख जब प्रधानमंत्री मोदी अपने उदबोधन में कर रहे थे उस समय उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री माउंट आबू में इसी मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित थे । मन की बात कार्यक्रम का उदबोधन पूर्ण होने के बाद उन्होंने कहा कि,पूरे उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में ऐसे कई स्थान है,जहां पर आवागमन कठिन होता है वहाँ पर घोडो के माध्यम से विविध विषयों की पुस्तकों को लेकर गरीब छात्रों के लिए ले जाया जाता है ,ओर इस पहल को उन्होंने ही आरम्भ करवाया था । कार्यक्रम में प्रशान्त श्रोत्रिय को उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मन्त्री धन सिंह रावत ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर के भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण करवायी ।
कार्यक्रम में भाजपा माउण्ट आबू मण्डल के अध्यक्ष टेक चन्द भम्भाणी, जिला अल्प संख्यक हाजी मोहम्मद साबिर कुरैशी साहब, जिला संयोजक आई टी अक्षय चौहान, मन की बात के संयोजक विजय सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष काजल अग्रवाल, कस्तूरी कंवर, पूर्व पालिका अध्यक्ष शारदा देवी महामंत्री महेंद्र सिंह परमार, नेता प्रतिपक्ष सुनील आर्य, सलिल कालमा, भगवाना राम, धीरू अग्रवाल, अजित सिंह, शैतान सिंह, अरविन्द रावल, नरपत चरण सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।