अजमेर। नाॅन प्रैक्टिसिंग एलाउंस की मांग को लेकर पशु चिकित्सकों ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन दिया। राठौड़ ने पशु चिकित्सकों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री महोदय से बात करेंगे।
राजस्थान पशु-चिकित्सक संघ के महासचिव डॉ आलोक खरे ने बताया कि पशुपालन विभाग अजमेर परिसर में एकत्र हुए और पशु चिकित्सकों ने धरना प्रदर्शन किया। यह प्रण लिया गया कि जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तब तक इसी प्रकार प्रतिदिन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
शाम को बजरंग गढ़ स्थित शहीद स्मारक पर अजमेर के सभी पशु चिकित्सकों ने सपरिवार शान्तिपूर्ण तरीके से कैंडल जलाकर राजस्थान सरकार द्वारा, अपनी बहुप्रतीक्षित नाॅन प्रैक्टिसिंग एलाउंस, शीघ्र ही घोषित किए जाने के लिए प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में डॉ सुनील घिया, डॉ मनोज माथुर, डॉ रचना जैन, डॉ अजय मिश्रा, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ अशोक यादव, डॉ पृथ्वी सिंह, डॉ सौरभ अमरवाल, डॉ साकेत पाठक, गिरीश वर्मा, डॉ कविता चौहान, डॉ भावना दहिया, डॉ कल्पना रत्नावत, डॉ गुंजन वालिया आदि उपस्थित थे।