अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के नवगठित जिले केकड़ी में राज्य के पूर्व चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा ने आज सदर थाना पुलिस भवन का लोकार्पण किया।
केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को नवगठित केकड़ी जिले के लगभग 2.5 करोड रुपए की लागत से नवनिर्मित सदर थाना भवन का लोकार्पण किया। डॉ शर्मा ने बताया कि सदर थाना भवन का निर्माण जिला स्तर के उच्च मानकों से हुआ है। इससे केकड़ी जिले की कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
डॉ. शर्मा ने केकड़ी जिले के राजकीय आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक महाविद्यालय के नवीन भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। आयुर्वेद महाविद्यालय के भवन पर लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत आएगी। होम्योपैथिक महाविद्यालय के भवन निर्माण में लगभग 9 करोड रुपए की लागत आएगी।
शर्मा ने कहा कि केकड़ी जिला बनने के बाद अब तेजी से प्रगति करेगा। केकड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में काफी उन्नति हुई है। केकड़ी में युवाओं के भविष्य की नई दिशा मिलना तय। युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अनेक विकल्प उपलब्ध होंगे। क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।