अजमेर। अनंत चतुर्दशी पर गुरुवार को गजानन की प्रतिमाओं का आजाद पार्क में बनाए गए कुंड तथा शहरी क्षेत्र के समीपवर्ती तालाबों में भक्तों ने विसर्जन किया।
विघ्नहर्ता भगवान गणेश के जन्म दिवस गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हुए गणेश महोत्सव के आज अनंत चतुर्दशी समापन अवसर पर गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजों और डीजे की धुन पर नाचते-गाते अबीर गुलाल उड़ाते भक्तगण गजानन की प्रतिमाओं का कुंड में विसर्जन करते देखे गए।
गली मोहल्लों से हवन पूजन के साथ भक्तजन गणेश प्रतिमाओं को गाजेबाजे के साथ लेकर विसर्जन के लिए जुलूस के रूप में निकले। गणेश भक्तों ने इस मौके पर खूब गुलाल उड़ाया, जिसके कारण सड़क रंग बिरंगी दिखने के साथ गणपति बप्पा मोरया, अबकी बरस तू जल्दी आ के गगनभेदी नारों से सुहाग नगरी की सड़क दिन भर गूंजायमान रही। भगवान गणेश जी को आज 11 वें दिन विसर्जित कर भावभीनी विदाई दी।
मिट्टी से बनाए भगवान गणेश का विसर्जन
स्वामी काम्पलेक्स स्थित प्रकाशेश्वर मंदिर पर भगवान गणेश का विसर्जन किया गया। स्वामी ग्रुप के सीएमडी कंवल प्रकाश किशनानी ने मिट्टी से बने भगवान गणपति की प्रतिमा का विसर्जन प्रकाशेश्वर मंदिर में ढोल नगाडे़ के साथ अपने परिवार और दुकानदारों सहित किया।
इस अवसर पर पंडित द्वारका प्रसाद ने पहले विधि विधान से मंत्रोचार के बीच भगवान गणपति का पूजन किया। किशनानी ने बताया कि मिट्टी के भगवान गणपति की स्थापना कर लगातार 10 दिन तक नियमित रूप से विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के पश्चात भगवान गणेश की महाआरती कर मोदक और फलों का भोग लगाया। मंदिर में ही भगवान गणेश का विसर्जन किया गया।