अजमेर। राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ हवाईअड्डे से 30 सितम्बर से किशनगढ़-नागपुर -नांदेड-हैदराबाद फ्लाइट का संचालन होगा।
किशनगढ़ हवाईअड्डा निदेशक बीएल मीना के अनुसार स्टार एयरलाइंस की 76 सीटर हवाई सेवा कल दोपहर 1.20 बजे किशनगढ़ लैंड करेगा और आधा घंटे के ठहराव के बाद पुनः हैदराबाद लौटेगा।
उन्होंने बताया कि रास्ते में नागपुर व नांदेड़ के यात्रियों को भी इस हवाई सफर की सुविधा मिलेगी। यह सेवा हफ्ते में पांच दिन संचालित होगी। उन्होंने बताया कि किशनगढ़ से जोधपुर हवाई सेवा की भी मंजूरी मिल गई है और यह सेवा हफ्ते में चार दिन 50 सीटर स्टार एयरलाइंस के जरिए हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ हवाई अड्डे से पिछले एक साल से हवाई सेवाएं ठप चल रही हैं। केवल हफ्ते में दो दिन सूरत के लिए विमान आ-जा रहे हैं। अब हैदराबाद सेवा से हवाई अड्डे पर भी यात्रियों की रौनक लौटेगी।