जयपुर में मारपीट के दौरान एक युवक की मौत के बाद तनाव व्याप्त

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सुभाष चौक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो मोटरसाइकिलों के टकराने की घटना में एक युवक की मारपीट के बाद मौत हो जाने पर क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। वहीं मामले के अधिकांश आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद सुबह सुभाष चौक थाने के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तनाव के मद्देनजर सुभाष चौक एवं आस पास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद सुभाष चौक एवं रामगंज बाजार बंद है। पुलिस बल तैनात किया गया और स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।

बताया जा रहा है कि रात करीब 10.45 बजे जयसिंहपुरा खोर से इकबाल बाइक लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान गंगापोल में राहुलजी का बाजार में उसकी बाइक दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। बाइक टक्कर होने की बात को लेकर दोनों युवकों में तनातनी होने के साथ गाली-गलौज हो गई।

झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में इकबाल को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। झगड़े में इकबाल की मौत का पता चलने पर उसके पक्ष के लोग इकट्‌ठा होने लगे। माहौल बिगड़ता देखकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए और लगभग एक दर्जन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। सुभाष चौक एवं रामगंज में स्थिति नियंत्रण में है और ड्रोन के जरिए स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पर्याप्त मात्रा में एसटीएफ सहित जाप्ता तैनात, पुलिस कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

मिश्रा ने बताया कि घटना में लिप्त लोगों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। शुक्रवार देर रात सुभाष चौक में दो मोटरसाइकिलों के टकराने के बाद वहां एकत्रित लोगों के द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट के बाद घायल इकबाल की मौत हो गई।