अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की आज राज्य के 46 जिलों में आयोजित राज्य एवं अधिनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) प्रतियोगी परीक्षा -2023 सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई। अजमेर में आयोग मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 65.70 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
आरएएस(प्री) के लिए आयोग की ओर से समान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान से जुड़ी परीक्षा आयोजित की गई। सूत्रों के अनुसार चार लाख 57 हजार 927 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दो लाख 39 हजार 42 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
आज की परीक्षा में अजमेर की उपस्थिति महज 55.90 प्रतिशत रही, जबकि राजधानी जयपुर से 62.88 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। आयोग प्रबंधन ने आज सुरक्षित एवं सफल परीक्षा के लिये सुचारू प्रबंध किए। कुछ स्थानों पर नियमानुसार अभ्यर्थियों के समय पर नहीं पहुंचने से वे परीक्षा देने से भी वंचित रहे।