अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुष्कर में आज एक इजरायली पर्यटक की तबियत बिगड़ने पर दौरान-ए-उपचार उसकी मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेशी पर्यटक इजरायल निवासी चेन येहेज़केल पर्सिको (38) पिछले कुछ दिनों से पुष्कर में था और निजी होटल में ठहरा हुआ था।
बताया जा रहा है कि आज एक रेस्टटोरेंट में खाना खाते समय उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, हालत बिगडने पर अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। विदेशी पर्यटक की मौत की सूचना पर सीओ ग्रामीण मनीष बड़गुर्जर मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है मृतक के विषय में दूतावास को सूचना दे दी गई है।
बडगूजर ने बताया कि मरने वाला पर्यटक चेन येजेकेल (38) इजराइल में तेल अबिब का रहने वाला है। पर्यटक दोस्त मकाइल और बेन ने बताया कि चेन येजेकेल 6 अक्टूबर को दिल्ली से पुष्कर आया था। सुबह 10 बजे वह यहूदी धर्मस्थल बेदखबाद में प्रार्थना के लिए गया था। वहां से करीब 1:30 बजे चेन पचकुंड रोड स्थित माली थली रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा। इस दौरान उसके सीने में अचानक दर्द हुआ।