अजमेर। राजस्थान में अजमेर के अलवरगेट थाना क्षेत्र में पुलिस एवं स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्या करने की नीयत से आए 4 शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार पिस्टल तथा 82 कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने आज पत्रकारों को बताया कि अलवरगेट थाने के कुन्दन नगर क्षेत्र के एक मकान में शार्पशूटरों के छिपे होने की जानकारी के बाद कल रात में ही क्षेत्र के मकान-दर-मकान छानबीन कर अपराधियों को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि शहर के धर्मेंद्र चौधरी हत्या मामलें में शार्पशूटरों को संजय मीणा, एक व्यवसायी तथा एक राजनीतिज्ञ की हत्या के लिया बुलाया गया था और वे कुन्दननगर के मकान में हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। वे लोग किसी घटना को अंजाम देते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और शहर में संभावित वारदात को होने से पहले ही विफल कर दिया।
गिरफ्तार शार्पशूटरों में कपिल कुमार (28), विजय शर्मा (20) थाना कुम्हेर, सौरभ जाट (20), अभिषेक जाट (20) थाना उधोगनगर जिला भरतपुर है। पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से उनकी योजना की पड़ताल कर उनके कनैक्शन को लेकर गहन पूछताछ में जुटी है।
ब्यावर में नाकाबंदी के दौरान कार से 53 लाख रुपए जब्त, दो अरेस्ट