हस्त लिखित श्रीराम नाम महा मंत्रों की परिक्रमा में उमड़े भक्तजन
श्री पिंजरा पोल गोशाला में सजी राम नगरी
जयपुर। प्रदेश की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में रविवार से हस्त लिखित श्री राम नाम महामंत्रों की परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। परिक्रमा 25 अक्तूबर तक चलेगी।
श्री गोसेवा संकीर्तन मंडल प्रताप नगर सांगानेर व. श्री मानव मंगल सेवा न्यास अजमेर के तत्वावधान में श्री पिंजरापोल गोशाला परिसर में अस्थाई रूप से सजाई गई राम नगरी में करीब 21 अरब हस्त लिखित राम नाम का संग्रह स्थापित किया गया है। भक्तजन आगामी 25 अक्तूबर तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक परिक्रमा का लाभ ले सकेंगे।
इस मौके पर गोशाला परिसर के सुरभि सदन में प्रतिदिन सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक श्री राम चरित मानस का नवाह्न परायाण पाठ होगा। आयोजन में पूज्य मनुष्य मित्र संत डॉ प्रतिमा दीदी व हरि प्रसाद मिश्रा का सानिध्य रहेगा। इसके अलावा भी कई धार्मिक आयोजन होंगे।
राम नाम धन संग्रह बैंक के संस्थापक बाल कृष्ण पुरोहित ने बताया कि श्री पिंजरा पोल गोशाला की पावन स्थली में पहली बार श्री राम नाम धन संग्रह बैंक अजमेर की ओर से विधिवत संकलित हस्तलिखित अरबों राम नाम महामंत्रों के दर्शनों एवं प्रदक्षिणा महायज्ञ का 11 दिवसीय आयोजन प्रभु कृपा से आरंभ हुआ है।
धर्म प्रेमियों के लिए राम नाम महा मंत्रों की परिक्रमा का अवसर गोबिंद देव जी की कृपा से प्राप्त हो रहा है। श्री राम नाम महामंत्रों की प्रदक्षिणा का पुण्य लाभ अवर्णनीय है। ब्रहमांड में स्थित समस्त तीर्थों की परिक्रमा का पुण्य लाभ इस प्रदक्षिणा से प्राप्त हो जाता है। प्रतिदिन 108 परिक्रमा का लाभ अकथनीय है।
आयोजक कमेटी के अध्यक्ष एवं पीजंरापोल गौशाला के महामंत्री शिवरतन चितलाग्यां, नारायण लाल अग्रवाल, नवाह्न पारायण के कथाकार प्यारे मोहन हल्दिया, आयोजन के संयोजक रमेश कूलवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश पारीक, सुनिता पारीक, नाथू लाल खण्डेलवाल ,अशोक कुमार अग्रवाल, विष्णुकांत शर्मा, बाबू लाल गोयल, गौरांग निर्मल, राजेश दुसाद, राजेन्द्र सिंह, अशोक माचीवाल, अरूण गोयल, जुगल किशोर जैन, चन्दू लाल सेन, कृष्ण मोहन पारीक ने भक्त जनो से ग्यारह दिवसीय प्रदक्षिणा महायज्ञ का लाभ लेने की अपील की है।
शाम को महाआरती में उमडे धर्म प्रेमी
प्रदक्षिणा महायज्ञ का रविवार सुबह विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। दिनभर परिक्रमा करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा रहा। सेंकडों लोगों ने प्रदक्षिणा का लाभ उठाया। शाम को महाआरती की गई। इस दौरान पांडाल श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो गया।
श्री गौसेवा संकिर्तन मण्डल ने बहाई भजन सरिता
शाम को महाआरती से पूर्व श्री गौसेवा संकिर्तन मण्डल प्रतापनगर ने भजन कीर्तन का ऎसा रस बरसाया की भक्तजन भाव विभोर हो गए। उमाशंकर गुप्ता, उमाशंकर शर्मा, विष्णु पारीक, शंकर डंगायच, बनवारी लाल शर्मा व पुरोहित ओम प्रकाश शर्मा, कृष्ण गोपाल गुप्ता,राम प्रसाद चौधरी ने कीर्तन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। गोवर्धन माहेश्वरी, सुमन लता पुरोहित का सहयोग रहा।