जयपुर। राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भारतीय जनता पार्टी नेताओं पर झूंठ, फरेब और धोखे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इनमें झूंठ बोलने की होड़ लगी हुई है लेकिन इनमें एक भी नेता महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी पर कुछ भी बोलना नहीं चाहता।
खाचरियावास ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दामों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं जबकि अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम बहुत कम दर पर है। डॉलर के मुकाबले रूपया पिट रहा है, दो करोड़ लोगों को हर वर्ष रोजगार देने का वादा हवा हो गया, नोटबंदी के बाद देश के हालात सुधरने का दावा पूरी तरह से फेल हो गया।
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस सरकार प्राईवेट अस्पताल में 25 लाख का ईलाज फ्री करती है, कर्मचारियों के लिये ओपीएस लागू हो चुकी है, 22 लाख किसानों के 14 हजार करोड़ के कर्जे माफ कर दिए गए हैं, एक करोड़ लोगों को बुजुर्ग, विकलांग, विधवा पेंशन सरकार देती है, किसानों को अलग से 1000 रूपए दिए जाते हैं। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा पूरी दुनिया में है।
खाचरियावास ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के परिवार में आपसी संघर्ष चल रहा है। कार्यकर्ताओं में भारी बिखराब हो चुका है। भाजपा ने जनता के लिये कोई काम नहीं किया, इसलिये भाजपा के कार्यकर्ता भी पार्टी के प्रति काम नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच में जाएं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर हिन्दू मुसलमान के मुद्दे पर झूंठे वीडियो चलाकर भाजपा माहौल खराब करके चुनाव जीतना चाहती है लेकिन लोगों को समझ में आ गया कि भाजपा वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हर चुनाव में सोशल मीडिया पर झूंठा और गलत प्रचार करके चुनाव जीतने की कोशिश करती है लेकिन इस बार राजस्थान में भाजपा का झूंठ नहीं चलेगा और एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।