भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बस से 2.22 करोड़ रुपए कीमत की 293.88 किलो चांदी जब्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने पुलिस को विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अधिक से अधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। इसी के तहत प्रताप नगर थाना अधिकारी महावीर प्रसाद ने मुखबिर की सूचना पर लैंड मार्क होटल पर एक निजी ट्रैवल्स की बस में बिना बिल की चांदी की सिल्लियां होने की सूचना मिली।
इस पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर बस चालक मेहसाणा निवासी अनिल कुमार एवं हिम्मत नगर निवासी फिरोज खान और छोटू परमार उर्फ शिवा निवासी धोलपुर हाल संजय कॉलोनी, भीलवाड़ा, दीपू सिकरवार निवासी आगरा हाल संजय कॉलोनी को बस सहित हिरासत में लिया।
इन सभी को बस सहित थाने ले जाकर बस की तलाशी ली तो बस की डिक्की में 25 पार्सल मिले, जिनमें चांदी की सिल्लियां और जेवरात पाए गए। इन सबका वजन 293.38 किलो पाया गया। चांदी की कीमत करीब 2.22 करोड़ रुपए है।
पुलिस ने इसकी सूचना अग्रिम कार्रवाई के लिए वाणिज्य कर एवं आयकर विभाग को दी है। दोनों ही विभागों के नोडल अधिकारी इस मामले की जांच और कार्रवाई कर रहे हैं।
बनास नदी से युवक का शव मिला
भीलवाड़ा। शाहपुरा जिले के धुंवाला इलाके में बनास नदी में बुधवार सुबह एक युवक का शव पानी में तैरता मिला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकला। मृतक का पैर कपड़े की रस्सी से गर्दन से बंधा था और शरीर पर चोटों के भी निशान मिले हैं।
पुलिस ने प्रथमदृष्टया, युवक की हत्या कर शव को नदी में फैंकने की आशंका जताई है। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई। मृतक की पहचान के लिए भीलवाड़ा, शाहपुरा के साथ ही प्रदेशभर के पुलिस थानों को ई-मेल से सूचना भेजी गई है।
हनुमान नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बताया कि धुंवाला से गुजर रही बनास नदी में पुलिया के पास ग्रामीणों ने एक युवक का शव नदी में तैरता हुआ देखा। ग्रामीणों ने सरपंच के जरिये पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीण युवकों सहयोग से अज्ञात शव को नदी से निकला। शव तीन से चार दिन पुराना है। मृतक की आंख एवं कान के पास चोटों के निशान मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि युवक काले रंग का लोवर व सफेद टीशर्ट पहने हुये है। मृतक की उम्र करीब 35 साल है। पुलिस ने शव को देवली अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।