अजमेर। राजस्थान कांग्रेस के चुनाव प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुरुवार को अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजरी लगाकर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए।
रंधावा बिना किसी को बताये अपनी धार्मिक यात्रा के तहत दरगाह शरीफ पहुंचे और खादिम के सहयोग से जियारत कर गरीब नवाज से दुआ की। उन्होंने मीडिया से कहा कि यह उनकी निजी यात्रा है, इसलिए कोई राजनीतिक बातचीत नहीं।
राज्य में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे रंधावा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए, अपने परिवार के लिए दुआ की है। माना जा रहा है कि वह राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सफलता की दुआ करने यहां आए और जियारत कर लौट गए।
रंधावा के दरगाह जियारत पर आने का पता चलने पर अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन भी दरगाह पहुंचे और रंधावा से मिले। दरगाह जियारत के समय अंजुमन के पूर्व सचिव वाहिद हुसैन अंगारा भी मौजूद थे।