हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 67 लाख 15 हजार 500 रुपए जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएचओ खुईयां पवन कुमार शर्मा एवं एफएसटी टीम इंचार्ज राजेंद्र कुमार मय जाब्ता द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी में हरियाणा नंबर की एक स्विफ्ट कार की तलाशी में कार की डिग्गी में रखे बैग से 60 लाख रुपए मिलने पर कार सवार दिनेश कुमार यादव (32) निवासी थाना भादरा एवं हरप्रीत सिंह (59) निवासी थाना बरवाला जिला हिसार हरियाणा से पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। इस पर सन्दिग्ध राशि को जब्त कर आयकर विभाग को सूचित किया गया।
डॉ पचार ने बताया कि दूसरी कार्रवाई अंतर राज्य नाका पॉइंट रतनपुरा पर एसएचओ फेफाना जगदीश पांडर मय टीम द्वारा की गई। जिसमें हरियाणा नंबर की एक कैंटर गाड़ी के केबिन में मिले 7 लाख 15 हजार 500 के बारे में चालक कृष्ण भाट निवासी थाना राणिया जिला सिरसा से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एफएसटी प्रभारी राजेश कुमार लखेरा को मौके पर बुलाकर सन्दिग्ध रकम की जप्ती की कार्रवाई की गई।
नाकेबंदी में 20 लाख की नकदी बरामद
अलवर के बड़ौदा मेव थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर दो स्थानों पर नाकाबंदी एवं सघन जांच के दौरान करीब 20 लाख रूपये की नगद राशि एवं एक कार जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवैध शराब, अवैध नकदी, तस्करी की नाकाबंदी एवं सघन जांच अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर अन्तर्राजीय चैक पोस्ट शीतल पर नाकाबंदी एवं संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की सघन जांच के दौरान एक कार से तीन लाख रुपए बरामद किए।
कार चालक मोहित निवासी सांप की नगली थाना सोहना जिला गुडगांव हरियाणा इस राशि के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई दस्तावेज साक्ष्य पेश किया। वाहन के कागजात नही होने एवं राशि संदिग्ध होने पर दोनों को जब्त किया गया। पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में नाकाबंदी एवं सघन जांच के दौरान 17 लाख रूपए नगद राशि जब्त की गई। शर्मा ने बताया कि दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट शीतल पर नाकाबंदी एवं संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की सघन जांच दौरान एक कार की तलाशी में 17 लाख रुपए बरामद किए गए। कार चालक कन्हैया निवासी कालकाजी नई दिल्ली ने उक्त राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई दस्तावेज साक्ष्य पेश किया। यह राशि जब्त कर ली गई। चालक के पास मिली राशि 10 लाख रुपए से अधिक होने पर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई।