महाआरती में उमडा आस्था का सैलाब
अजमेर। श्री नांदेश्वर महादेव मन्दिर समिति कृष्ण गंज की ओर से शनिवार शाम 1001 आसन पर संगीतमय श्री हनुमान चालीसा पाठ का भव्य धार्मिक आयोजन किया गया।
धर्मप्रेमियों ने सामूहिक रूप से संगीतमय हनुमान चालीसा के 11 पाठ किए गए। एक स्वर में हजारों लोगों के एक साथ हनुमान चालीसा पाठ करने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। लाल साड़ी परिधान में सजी धजी महिलाओं एवं सफेद कुर्ता पजामा पहने पुरुषों ने पाठ के बाद एक साथ 1001 दीपकों से महाआरती की। प्रसाद वितरण के साथ धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ।
समिति के अध्यक्ष गोविंद राम जादम ने बताया कि श्रद्धालुओं को श्री हनुमान चालीसा, केसरिया दुप्पट्टा, आरती के लिए दीपक, पाठ के लिए आसन एवं प्रसाद समिति की ओर से उपलक्ष्ध कराया गया। भव्य आयोजन में पण्डित सन्तोष शर्मा के सान्निध्य में धर्मप्रेमियों ने संगीतमय हनुमान चालीसा की प्रस्तुति दी।
आयोजन में राजीव भारद्वाज बगरू, पृथ्वीराज सांखला, राकेश डीडवानिया, रमेश चौहान, संजय अग्रवाल, ओम प्रकाश शर्मा, मनीष गोयल, कैलाश जोशी, अनिल खंडेलवाल, दीपक पाराशर, नारायण पाराशर, अशोक मेहरा, देवी लाल शर्मा सहित समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
इस अवसर महेंद्र सिंह रलावता, सुरेंद्र सिंह शेखावत, डा कुलदीप शर्मा, शिवकुमार बंसल, कुंदन वैष्णव, आशीष शर्मा, गजेंद्र सिंह रलावता, सुभाष काबरा, हेमंत सोनी, दिलीप गढ़वाल, रणजीत सिंह, अशोक राठी, मनोज दारीवाल सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।