अजमेर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुत अच्छा काम किया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत होगी।
चन्नी ने अजमेर के तीर्थराज पुष्कर स्थित गुरूद्वारे में मत्था टेकने, ब्रह्माजी के दर्शन और आरती करने तथा पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने अच्छा काम कर गरीबों को राहतें, मदद देने का काम किया है। यहां की जनता उनके साथ है, मुझे पूरा यकीन है कि सरकार रिपीट होगी।
उन्होंने अशोक गहलोत को गरीबों और मध्यम वर्गीय लोगों का नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने गरीब जनता की जरूरतों को समझ कर उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। जिसके कारण गरीब के साथ हर तबका एवं हर वर्ग वर्तमान सरकार के कार्य से खुश है और एक बार फिर से कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।
उन्होंने कहा कि पुष्कर आकर उन्हें बड़ा ही सुकून मिला है, मैंने सभी के लिए यहां आशीर्वाद मांगा है। पुष्कर यात्रा में चन्नी के साथ राजस्थान वरिष्ठ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन, पुष्कर के अरूण पाराशर तथा जगदीश कुड़ी मौजूद रहे।
चन्नी ने दरगाह में हाजरी लगाई
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने रविवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजरी लगाई और पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कामयाबी एवं सरकार बनने के लिए दुआ की।
चन्नी कड़ी सुरक्षा के बीच दरगाह शरीफ पहुंचे। जहां अंजुमन के पूर्व सचिव वाहिद हुसैन अंगारा ने उनकी अगवानी की। चन्नी ने आस्ताना शरीफ पहुंच कर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए। उन्होंने संक्षिप्त बात में कहा कि सभी राज्यों में कांग्रेस की जीत के लिए दुआ मांगी है। खादिम वाहिद हुसैन ने चन्नी को दरगाह शरीफ की तस्वीर भेंट की।