भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के सदर बयाना थाना क्षेत्र के अड्डा में मुकदमें को मजबूत बनाने एवं दूसरे पक्ष को हत्या के मामले में फंसाने के लिए ट्रैक्टर से कुचलकर सगे भाई की हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बुधवार सुबह ट्रैक्टर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी दामो उर्फ दामोदर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया जो मृतक निरपत गुर्जर का सगा छोटा भाई है।
कच्छावा ने बताया कि सुबह पौने आठ बजे सूचना मिली कि अड्डा गांव में दो पक्षों में झगड़ा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी गई। इस सूचना पर एसएचओ सदर बयाना जयप्रकाश टीम के साथ तुरंत गांव में पहुंचे। घटनाक्रम के बारे में जानकारी हासिल की। इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सीओ बयाना सहित सहित एसएचओ बयाना, रुदावल एवं गढ़ीबाजना भी मय जाप्ता के मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि मृतक के भाई दामोदर गुर्जर से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने घटना करना कबूल कर लिया। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त किया गया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य परिजन एवं लोगों की संलिप्तता के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
जांच में सामने आया कि मृतक पक्ष एवं विरोधी पक्ष का स्कूल को जाने वाली आम रास्ते पर निकलने को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। जिसके चलते बुधवार को दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। बहादुर एवं जनक पक्ष ने मृतक पक्ष के घर पर आकर मारपीट की। इस झगड़े के तुरंत बाद मृतक पक्ष ने षड्यंत्र रच अपने मुकदमे को मजबूत बनाने एवं दूसरे पक्ष को हत्या के मुकदमें में फंसाने के उद्देश्य से मुलजिम दामों उर्फ दामोदर गुर्जर द्वारा अपने सगे भाई निरपत गुर्जर की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी।
सुबह यह मामला सामने आते ही पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को स्थिति पर कड़ी नजर रखने एवं आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।