उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के एक ट्रांसपोर्ट गोदाम से प्रतिबंधित कोडिन सिरप के 50 कार्टन से सिरप की 50 हजार शीशियां बरामद की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक भूवन भूषण यादव ने बताया कि मंगलवार को एसएचओ गोवर्धन विलास राव अजय सिंह को सूचना मिली कि प्रकाश पटेल ने ट्रांसपोर्ट नगर बलीचा स्थित गति एक्सप्रेस एंड सप्लाई चैन प्राइवेट लिमिटेड नाम की ट्रांसपोर्ट कंपनी से नशीली मेडिसिन की खेप मंगाई है।
इस ट्रांसपोर्ट ऑफिस पहुंचकर तलाशी लेने पर प्रतिबंधित सिरप कोडीन घटक की कॉफ प्लस व मोनोकॉफ प्लस के 25-25 कार्टून मिले। जब्त प्रत्येक शीशी 100 एमएल की है। जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपए है।
ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर रतन सिंह रावत ने नशीली दवाइयां जगत बस स्टैंड कुराबड रोड के प्रकाश पटेल द्वारा मंगाना बताया। माल कैश ऑन डिलीवरी और नवरात्रि पर छुट्टी होने की वजह से डिलीवर नहीं हो पाया था।
यादव ने बताया कि इस दवाई में अफीम की मात्रा अधिक होने के कारण ग्रामीण और शहरी दोनों ही तबके के लोग नशे के रूप में इसका प्रयोग कर रहे हैं।