जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर शिवार को कांग्रेस एवं अन्य दलों के एक दर्जन नेताओं ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।
भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में जयपुर से सांसद का चुनाव भी लड़ चुकी एवं पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, कांग्रेस पार्टी से आठ बार विधायक, पूर्व वित्त मंत्री चन्दनमल बैद के पुत्र एवं तारानगर से पूर्व विधायक चन्द्र शेखर बैद, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भार्टी, चूरू जिले में राजगढ के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंदलाल पूनियां, झुंझुनूं के मंडावा से वर्ष 2003 एवं 2008 में निर्दलीय प्रत्याशी रहे डॉ. हरी सिंह सहारण, राजस्थान धरोहर एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता सांवरमल महरिया, लक्ष्मणगढ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, पूर्व आईपीएस अधिकारी केसर सिंह शेखावत तथा पूर्व आईपीएस अधिकारी भीम सिंह बीका शामिल है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने इन नेताओं को पार्टी का दुपट्टा ओढाकर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल सिंह मांडोता, आप यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड, आप पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला संयुक्त सचिव सोमेन्द्र सिंह चौहान के अलावा आल इंडिया टैंट डेकोरेशन एवं वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवि जिंदल और कांग्रेस के वार्ड 41 के अध्यक्ष किशोर सिंह शेखावत भी भाजपा में शामिल हुए। जोशी ने इन सभी को पार्टी का दुपट्टा ओढाकर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।