अजमेर। भीलवाड़ा में शनिवार को आयोजित विद्या भारती राजस्थान के राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में पुष्कर मार्ग स्थित आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र कमल सिंह ने बाल वर्ग में नवाचार कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब वे अमृतसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कमल ने मल्टीपल रोबोट्स को मनुष्य के काम को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया है। यह रोबोट फोन के bluethooth से कंट्रोल होता है और इसे ऑटोमैटिक भी चलाया जा सकता है। इस रोबोट को रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल, पार्किंग आदि जगह पर लोगों की मदद करने में उपयोग कर सकते हैं।
विद्यालय टिंकरिंग लैब के इंचार्ज इंजीनियर करणसिंह ने बताया की यह उपलब्धि विद्यालय के लिए इसलिए और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस रोबोट्स की बॉडी को भी विद्यालय की लैब में 3डी प्रिंटर की सहायता से ही निर्माण किया गया। इस मॉडल में सर्वो मोटर, अल्ट्रासोनीक सेंसर, आर्डुइनों यूनो आदि कंपोनेंट्स का भी उपयोग किया गया।
दल प्रभारी पूजा नवाल ने बताया की कमल सिंह के साथ ही विद्यालय से तन्वी वैष्णव तथा अतुल कुमार ने भी बाल वर्ग में क्रमश विज्ञान एवं गणित प्रयोग कैटेगरी में अजमेर का प्रतिनिधित्व राजस्थान स्तर पर करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य भूपेन्द्र उबाना ने इस सफलता का श्रेय विगत एक वर्ष से टिंकरींग लैब में नियमित पढ़ाए जा रहे रोबोटिक, सेंसर तथा मैकेनिकल आदि 21वीं सदी के कौशलों को दिया। विद्यालय प्रबंध समिति ने विजेता का अभिनंदन किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी।