अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मण्डल पर विभिन्न गतिविधियां होंगी।
इसी कड़ी में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेवराम ने रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। शपथ में सभी को अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहने, साथ ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत ही वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला की अध्यक्षता में वेंडर्स मीट का आयोजन किया गया। इस मीट में अजमेर, मारवाड़, आबूरोड, भीलवाड़ा व उदयपुर के लगभग 40 वेंडरों ने भाग लिया। आने वाले त्योहारों के दौरान यात्री भार बढ़ने पर यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल न करने, नम्रतापूर्वक व्यवहार रखने, स्वयं व अपनी स्टॉल ट्रॉली को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आगामी दिनों में मंडल पर रेल अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं -निबंध, स्लोगन, वाद-विवाद, ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक व सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
इंदौर-भिवानी-इंदौर एवं वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
पूजा, दीपावली, छठ पूजा पर त्यौहार के सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रीेलवे इंदौर-भिवानी-इंदौर एवं वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 09325, इंदौर-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.11.2023 तक 29.12.2023 तक (09 ट्रिप) इंदौर से प्रत्येक शुक्रवार को 19.20 बजे रवाना होकर शनिवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे भिवानी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.11.2023 से 30.12.2023 तक (09 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक शनिवार को 14.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 8.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 2 नवंबर से 28 दिसंबर तक (9 ट्रिप) वलसाड से प्रत्येक गुरूवार को 13.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 7.10 बजे आगमन व 7.20 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे भिवानी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09008, भिवानी-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक (9 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक शुक्रवार को 14.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।