अजमेर। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस को किसान विरोधी बताते हुए दावा किया हैं कि भाारतीय जनता पार्टी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में परचम फहराने जा रही है।
शेखावत अजमेर जिले के किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद भागीरथ चौधरी की लिंक रोड स्थित क्रिस्टल पार्क के सामने आयोजित नामांकन सभा में शुक्रवार को यह दावा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में टिकटों के लिए माथापच्ची हो रही है तो भाजपा राजस्थान में परचम फहराने जा रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान विरोधी है, पूरे पांच साल होने जा रहे हैं, किसानों के कर्जे माफ आज तक नहीं हुए। राज्य महिला अत्याचारों के मामले में देश में पहले स्थान पर है। इतना ही नहीं इस इस कांग्रेस शासन में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि पेपरलीक के मामले गहलोत सरकार के माथे पर कलंक है। चौधरी की नामांकन सभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, उनके समर्थक एवं आमजन मौजूद थे।
देवनानी एवं भदेल ने नामांकन दाखिल किए, निर्दलीय विनोद गौतम भी मैदान में कूदे