अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने पांच सालों मे गरीबों एवं अमीरों की खाई को कम करने का काम किया है और कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं से यह सम्भव हुआ है।
गहलोत आज अजमेर के किशनगढ़ स्थित रवींद्र रंगमंच पर कांग्रेस उम्मीदवार विकास चौधरी की आयोजित नामांकन जन आशीर्वाद जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आते ही अनेक नवाचार किए, किसानों के लिए अलग बजट पास किया गया। राजस्थान सरकार की स्कीमों की पूरे देश में चर्चा है और अब तो विरोधी भी हमारी योजना को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने दस योजना का लाभ प्रदेश की जनता को दिया है , जो लागू है और सात अन्य की गारंटी दी गई है, सरकार बनते ही इन सातों को भी लागू किया जाएयेगा।
गहलोत ने राजस्थान को देश का एकमात्र राज्य बताया, जहां 25 लाख का बीमा और स्वास्थ्य के अधिकार का कानून बना। पांच सौ का सिलेंडर, पशु बीमा, अन्नपूर्णा किट, गौशालाओं को 3 हजार करोड़ का अनुदान, युवाओं के लिए अनुप्रित योजना, रेकार्ड स्कूल-कालेजों का खोला जाना, कोविड का अनुठा मैनेजमेंट सबकुछ कांग्रेस राज में सम्भव हुआ। भीलवाड़ा माडल तो मिसाल बन गया, जिसकी सब जगह चर्चा रही।
गहलोत ने किशनगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार विकास चौधरी को विशेष परिस्थितियों में आलाकमान द्वारा टिकट दिये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र में वोट का राज और अधिकार कांग्रेस ने ही दिया है। ये भारत में ही सम्भव है और हमारा सौभाग्य है कि हमें गरीब, किसान, दलित सभी से हाथ जोड़ कर वोट मांगना पड़ता है ।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र की हत्या होती है, और कांग्रेस के पूर्ववर्ती नेताओं ने भारत में आम जनता को वोट का अधिकार दिया है, जिसका हमें सम्मान रखना है।
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास उम्मीदवार नहीं है। तभी सात सांसदो को विधानसभा चुनाव में खड़ा किया गया है। भाजपा के 25 सांसदों ने पूरे कार्यकाल में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने में कोई भूमिका नहीं निभाई। प्रधानमंत्री भी अपनी जवान से मुकर गए वो तो वीडियो से बात साफ हुई जिसमें मोदी वादा करते सुनाई पड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने इस योजना के लिए 14 हजार करोड़ का प्रावधान किया है लेकिन केन्द्र सरकार अड़ंगे लगा रही है। गहलोत ने राज्य के 13 जिलों के हित में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीसलपुर योजना अजमेर जिले के लिए बनी थी लेकिन आज जयपुर सहित अनेक जगह वहां से पानी भेजा जा रहा है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर और हरिदेव जोशी के कांग्रेस शासन में बीसलपुर का काम पूरा नहीं होता तो आज अजमेर को पानी कहां से मिलता।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ जनता के हितों के लिए काम करती है। उन्होंने अपनी नवीन सात गारंटी का भी सिलसिलेवार जिक्र किया और बताया कि राज्य की महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं को इसका कैसे लाभ मिलेगा। ओल्ड पेंशन स्कीम की भी चर्चा की। उन्होंने किशनगढ़ हवाई अड्डे सहित यहां के विकास का भी जिक्र किया।
मुख्यमंत्री ने अजमेर जिले के कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। इससे पहले मंच पर मुख्यमंत्री को जय जवान, जय किसान, जय कांग्रेस का हल भेंट किया गया। इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व सांसद डा. प्रभा ठाकुर, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया तथा पुष्कर से उम्मीदवार तथा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसान मौजूद रहीं।