पुष्कर। विधानसभा क्षेत्र पुष्कर से भाजपा के तीसरी बार प्रत्याशी बने सुरेश सिंह रावत ने शनिवार को हजारों समर्थकों के जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
डीजे और ढोल ढमाको के साथ नाचते गाते विशाल जनसमूह के बीच वाहन पर सवार सुरेश रावत आमजन को अभिवादन करते चल रहे थे। रावत की ऐतिहासिक नामांकन रैली में ग्रामीणजनों की अच्छी खासी संख्या रही। नामांकन दाखिल करने से पूर्व रावत ने पवित्र पुष्कर सरोवर की विधिवत पूजा अर्चना कर तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी के रूप में पुनः भारी बहुमत से विजय होने की कामना की। उन्होंने रामस्नेही मेरिज गार्डन में विशाल आमसभा को संबोधित किया।
मीडिया से बातचीत में सुरेश सिंह रावत ने कि आज जिस तरह समथ्रन में जन सैलाब उमडा है वह मेरे 10 साल के विकास कार्यों और जनसेवा से दिल से जुडे होने का परिणाम है। अब जनता दल बदलुओं, भ्रष्ट कांग्रेस को समर्थन करने वालों की नियत समझ चुकी है। विरोधियों और विपक्षियों के चाल, चरित्र और उनके चेहरे से भलीभांति परिचित हो चुकी है। इसलिए पुष्कर से अपने बेटे को तीसरी बार भारी बहुमत से विजयश्री का आशीर्वाद दे रही है।