अजमेर। विधानसभा आम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया का पारा शनिवार को चढा रहा। राजनीतिक दलों से इतर निर्दलीय उम्मीदवारों में हेमन्त भाटी और ज्ञान सारस्वत ने अपने साथ जनसमर्थन होने का प्रमाण जुलूस के रूप में लाए संख्या बल के जरिए दिखाने में कोई कसर बाकी नहीं छोडी।
उधर, अजमेर उत्तर से अब तक कांग्रेस का कोई उम्मीदवार तय नहीं होने से सिर्फ अजमेर दक्षिण से उम्मीदवार द्रोपदी कोली ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। वहीं कांग्रेस का टिकट कटने से बागी हुए हेमन्त भाटी भी पूरे लाव लश्कर के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे।
अजमेर उत्तर में निर्दलियों में ज्ञान सारस्वत ने नामांकन दाखिल करने से पहले शहर में निकाली रैली के जरिए दमदार उम्मीदवार होने का संदेश देने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडी। कुंदन वैष्णव अपने चंद समर्थकों के साथ पहुंचे तथा पर्चा दाखिल किया। आरटीआई एक्टिविस्ट के रूप में पहचान रखने वाले देवेन्द्र सक्सेना ने भी नामांकन दाखिल कर अपने राजनीति सफर की दहलीज पर पहला कदम रखा।
निर्धारित समय तक अजमेर जिले में शनिवार को 30 अभ्यर्थियों के 39 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 4, पुष्कर में 5, अजमेर उत्तर में 5, अजमेर दक्षिण में 2, नसीराबाद में 4, ब्यावर में 3, मसूदा में 4 तथा केकड़ी में 3 उम्मीदवारों के आवेदन पत्र जमा हुए।
शनिवार को इन्होंने जमा कराए नामांकन पत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि शनिवार को विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ से पुखराज प्रजापत (निर्दलीय), महावीर प्रसाद जैन (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), विकास चौधरी (इण्डियन नेशनल कांग्रेस-चार आवेदन) तथा दीपक टैंक (राइट टू रिकॉल पार्टी), पुष्कर से रंजीता (अखिल भारतीय आमजन पार्टी), अलाउदीन खान (निर्दलीय), सुरेश सिंह (भारतीय जनता पार्टी-चार आवेदन), सुमेर सिंह (निर्दलीय) तथा अंकित (राइट टू रिकॉल पार्टी), अजमेर उत्तर से कुन्दन वैष्णव (निर्दलीय), मेवालाल (अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया), ज्ञान चन्द सारस्वत (निर्दलीय), देवेन्द्र (राइट टू रिकॉल पार्टी) तथा सलीम खान (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), अजमेर दक्षिण से डॉ. द्रोपदी कोली (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), हेमन्त भाटी (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) तथा हेमन्त भाटी (निर्दलीय), नसीराबाद से जितेन्द्र सिंह (निर्दलीय), रामस्वरूप लाम्बा (भारतीय जनता पार्टी), मोनिका टांक (राइट टू रिकॉल पार्टी) तथा राजूदीन (निर्दलीय), ब्यावर से शंकर सिंह रावत (भारतीय जनता पार्टी-दो आवेदन) तथा पारस मल जैन (इण्डियन नेशनल कांग्रेस ) तथा पुरूषोतम भाटी (निर्दलीय), मसूदा से राकेश (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ), विक्रम (निर्दलीय), वाजिद (बहुजन समाज पार्टी) तथा विष्णु सिंह राठौड़ (निर्दलीय) एवं केकड़ी से जगदीश जाट (निर्दलीय), तुलसी देवी (बहुजन समाज पार्टी) तथा बाबूलाल सिंघारिया (निर्दलीय- दो आवेदन) ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए।
अब तक इनके आवेदन पत्र जमा
उन्होंने बताया कि अब तक 27 आवेदन पत्र जमा किए गए है। इनमें किशनगढ़ से बाबुलाल बागरिया (निर्दलीय) सुरेश (निर्दलीय-दो आवेदन) तथा भागीरथ चौधरी (भारतीय जनता पार्टी- तीन आवेदन), पुष्कर से लालचन्द (निर्दलीय) तथा महावीर सिंह (निर्दलीय- दो आवेदन), अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी (भारतीय जनता पार्टी- चार आवेदन), अजमेर दक्षिण से हितेश शाक्य (राइट टू रीकॉल पार्टी -दो आवेदन), अनिता भदेल (भारतीय जनता पार्टी-चार आवेदन) तथा विनोद कुमार (निर्दलीय), नसीराबाद से मोनिका टांक (राइट टू रीकॉल पाटी), मसूदा से प्रहलाद (भारतीय जनता पार्टी), तेजुलाल (निर्दलीय), नितिन (राइट टू रीकॉल पार्टी) तथा हनुमान जाट (निर्दलीय) एवं केकड़ी से सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय) तथा शत्रुघन गौतम (भारतीय जनता पार्टी) के नामांकन अब तक जमा हो चुके हैं।
मतदान एवं मतगणना के दिन रहेंगे सूखा दिवस
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से अर्थात 23 नवम्बर को सांयकाल से 25 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक तथा पुनर्मतदान की स्थिति में भी पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक सम्बन्धित मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में सूखा दिवस रहेगा। इसी प्रकार मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को भी सम्पूर्ण जिले में सूखा दिवस घोषित किया गया है।
पुष्कर से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश रावत ने तीसरी बार भरा नामांकन
अजमेर उत्तर से अनादि सरस्वती को उम्मीदवार बनाया तो करेंगे कांग्रेसी विरोध