पुष्कर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर तथा बसपा के शहाबुद्दीन ने अपने समर्थकों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ ने अपने जनाना अस्पताल के पास स्थित चुनाव कार्यालय से 3 किलोमीटर लंबे व 100 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ रैली के रूप में नामांकन दाखिल करने पुष्कर पहुंची। रास्ते में उनका समर्थकों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद नसीम अख्तर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार पुष्कर की जनता परिवर्तन चाहती है। पुष्कर की जनता मूलभूत सुविधाओं से त्रस्त है। पिछले 10 सालों में भाजपा विधायक ने कोई काम नहीं किए जिससे जनता परेशान हैं और इस बार पुष्कर विधानसभा की जनता का उन्हें आशीर्वाद मिलेगा और वेरिकॉर्ड मतो से जीत हासिल करेंगी।
बसपा के शहाबुद्दीन अपनी जीत के प्रति आश्वस्त
उधर, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रेवेन्यू बोर्ड के वकील शहाबुद्दीन देशवाली बडी सादगी के साथ अपने समर्थकों के साथ रेवेन्यू बोर्ड के बाहर से रवाना हुए। उन्होंने पुष्कर उपखंड कार्यालय में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखतिब होते हुए कहा कि उनका लक्ष्य विश्व विख्यात तीर्थ नगरी पुष्कर के समूचे विधानसभा क्षेत्र का विकास करना है। पुष्कर को अब तक सिर्फ वादे करने और जीतने के बाद नजरें फेर लेने वाले जनप्रनिधि मिले हैं। यह जनता के साथ सरासर धोखा है। बस इसी पीडा से आहत होकर चुनाव लडकर जीतने तथा सच्चे दिल से खुद को जनसेवक के रूप में रखकर सेवा करना ही एकमात्र उद्देश्य है।
पवित्र पुष्कर सरोवर का हाल किसी से छिपा नहीं है। सीवरेज और बरसात में सडकों का गंदा पानी सरोवर में जाने से रोकना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले हर कस्बे, गांव, ढाणी में आमजन और 36 कौम से सीधा संपर्क मेरी जीत की राह को प्रशस्त करेगा।
नसीराबाद से कांग्रेस प्रत्याशी शिवप्रकाश गुर्जर ने दाखिल किया नामांकन
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से महेन्द्र सिंह रलावता ने दाखिल किया नामांकन