कांग्रेस की तीन दिसंबर को विदाई गारंटी यात्रा : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की तीन दिसंबर को विदाई गारंटी यात्रा निकलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गारंटी यात्रा नहीं, माफी यात्रा निकालनी चाहिए। प्रदेश की जनता कांग्रेस की गारंटी समाप्त कर चुकी है। कांग्रेस सात गारंटी की बात करती है, प्रदेश की जनता उनके 2018 में किए छल और झूठे वादों को भूली नहीं है।

जोशी ने आज प्रदेश मीडिया सेंटर में कांग्रेस की गारंटी यात्रा पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछली बार चुनाव में किसानों के कर्ज माफी का वादा किया था, परंतु कर्ज माफ करने के बजाय कर्ज में डूबे 19422 किसानों की जमीन नीलाम कर दी।

युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी, भत्ता तो दिया नहीं, 17 से अधिक पेपर लीक कराकर युवाओं की नौकरियां बेच उनके साथ धोखा किया। पेपर लीक करने वालों की जमानत कराने का प्रयास किया। बिजली बिल के दाम नहीं बढ़ाएंगे, यह वादा कर कई बार बिजली के दाम बढ़ा दिए। महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन डीजल पेट्रोल को महंगा यहां महंगाई बढ़ा दी। आज राजस्थान महंगाई के मामले में नंबर वन है।

उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की झूठी, मक्कार और धोखेबाज सरकार पर अब विश्वास नहीं करेगी। प्रदेश की जनता का विश्वास केंद्र की मोदी सरकार, इनके करिश्माई नेतृत्व और मोदी गारंटी पर है, क्योंकि उन्होंने जो कहा वह करके दिखाया।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, हाईवे, रेलवे का जो विकास दिखाई दे रहा है, वह मोदी सरकार के कार्य है। केंद्र की अनेक योजनाओं से जनता का जीवन सरल और सुगम हुआ है।