चित्तौड़गढ़। राजस्थान विधानसभा के चुनावी रण में प्रदेश की सबसे ज्यादा हॉट सीट चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने बुधवार को कहा कि यह मेरा अंतिम चुनाव होगा और मैं काम के आधार पर जनमत मांगूगा।
जाड़ावत ने आज पत्रकारों को बताया कि इस बार मेरा टिकट नहीं होना था लेकिन कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुए नेतृत्व को अंतिम समय में विचार कर दो बार लगातार हारने के बावजूद मुझे टिकट दिया है और यह मेरा अंतिम चुनाव होगा इसके बाद मैं अगले पांच वर्षों में चुनाव के लिए नई पीढ़ी तैयार करूंगा।
उन्होंने कहा कि हारने के बाद भी मैने राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त कर चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं के सभी काम किये हैं। हमारी सरकार की विकास परियोजनाओं को आधार बताकर जनता के बीच जाएंगे।
उन्होंने अपनी उपलब्धियों में सबसे बड़ी चंबल परियोजना बताई जो आजादी के बाद कोई नहीं कर सका जिसके जरिये विधानसभा के 265 गांवों और शहर को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नरपतसिंह राजवी को अपना मुख्य प्रतिद्वंदी बताते हुए भाजपा के बागी और उन्हें लगातार दो बार भारी मतों से चुनाव हराने वाले चंद्रभासिंह आक्या के लिए कहा कि वे निर्दलीय हैं और मै राष्ट्रीय पार्टी से हूं ऐसे में मेरा मुकाबला भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी से ही होगा।