अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने राज्य की गहलोत सरकार पर प्रधानमंत्री की योजनाओं को विफल करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने अजमेर स्मार्ट सिटी योजना में केन्द्र के पैसे के बावजूद मनमानी की है।
देवनानी ने विधानसभा चुनाव दौरे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने अजमेर को स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपए दिए परन्तु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मनमाने ढंग से कई कार्यों में फेरबदल कर शहर की काया को खराब कर दिया। आमजन को जो कार्य सुविधा के लिए होने चाहिए थे वे आज उनके लिए मुसीबत बन गए है। चाहे एलीवेटेड रोड हो, सड़क हो यातायात हो सभी जगह पर कई कार्य घटिया स्तर के हुए है।
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि केंद्र में फिर भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में हमें बनानी है तो पहले सबको राजस्थान में भाजपा की सरकार बनानी है ताकि जिस प्रकार केंद्र सरकार लोगों को सुख और दुख की भागीदर बन रही है उसी प्रकार राजस्थान की बनने वाली भाजपा सरकार भी आपके साथ होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की जनता के हितों के लिए भरसक प्रयास करेगी ताकि प्रदेश में सभी संप्रदाय के लोग आपसी समन्वय और भाईचारे के साथ खुशहाल जीवन यापन करे। प्रदेश में रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आमजन को सुविधा मिले ,यह भारतीय जनता पार्टी की मुख्य उद्देश्य है।
अजमेर जिले की 8 सीटों में 3 में सीधा एवं 5 में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना