अजमेर। श्री पुष्कर पशु मेला 2023 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
मेला मजिस्ट्रेट एवं पुष्कर उपखण्ड अधिकारी निखिल कुमार ने बताया कि पुष्कर मेला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखता है। इसमें विश्व भर के श्रद्धालु भाग लेते हैं साथ ही पशुपालकों के लिए यह मेला आर्थिक रूप से सक्षम होने का माध्यम है। पुष्कर मेला 2023 की व्यवस्थाओं के संबंध में कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ स्टेडियम एवं बड़ा क्षेत्र का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। समस्त व्यवस्थाएं 12 नवम्बर तक पूर्ण की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पशुपालकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाना आवश्यक है। नया मेला मैदान में बनी 38 पानी की खेलियों की मरम्मत तथा जल की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित होनी चाहिए। इनमें से 35 खेलियों तक पाइपलाइन के द्वारा तथा शेष में टैंकरों के माध्यम से सप्लाई की जाए। पशुपालकों को मेला अवधि के दौरान पर्याप्त पानी मिले। मुख्य मागोर्ं के किनारों पर गड्ढों को भरकर दुर्घटना रहित बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले समस्त पशुओं का उपचार सुनिश्चित होना चाहिए। किसी भी पशु में रोग के लक्षण नजर आने पर मोबाइल टीम तथा चिकित्सकों के दल द्वारा तत्काल उपचार हो। नया मेला मैदान में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नवीन परिहार ने मेला क्षेत्र की तैयारियों से अवगत कराया।
श्रद्धालुओं को मिलेगा 40 रूपए में फूड पैकेट
श्री पुष्कर पशु मेला-2023 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 40 रूपए मेें निर्धारित दर पर फुड पैकेट उपलब्ध करवाया जाएगा। जिला रसद अधिकारी राधेश्याम डेलू ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला-2023 में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला मैदान के बाहर सस्ती दर पर फूड पैकेट उपलब्ध करवाने के लिए रशिद भाई जनता फूड एण्ड कैटर्स भूणाबाय जयपुर रोड को अनुबन्धित किया गया है। फूड पैकेट में 8 पूडी, आलू सब्जी सूखी वजन 100 ग्राम, हरी मिर्ची (तली हुई) होगी। प्रति खाने के पैकेट की दर 40 रूपए अधिकृत की गई है।