कोटा। राजस्थान के कोटा से गायब हुई दो नाबालिग बालिकाओं को बिहार के मोतिहारी से दस्तयाब किया गया हैं।
पुलिस अधीक्षक कोटा (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा 14 एवं 11 वर्षीय इन बालिकाओं को दस्तयाब किया। चौधरी ने बताया कि गत तीन नवम्बर को इस संबंध दी गई रिपोर्ट के अनुसार दो नवम्बर की सुबह 10 बजे ये दोनों नाबालिग लड़कियां घर से निकली जो वापस नहीं लौटी है। इस पर थाना महावीर नगर पर मामला दर्ज कर दोनों गुमशुदा बालिकाओं की तलाश प्रारम्भ की गई।
उन्होंने बताया कि तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। बालिकाओं की तलाश करने के एक बालिका ने अपनी मां के पास एक व्यक्ति के मोबाईल से फोन किया कि वे अभी ट्रेन में बैठी हुई है। इसके बाद पुलिस की मदद से आरपीएफ नरकटियागंज एवं चाईल्ड लाईन ने दोनों बालिकाओं को रेस्क्यू कर नियमानुसार बालिका गृह मोतिहारी में अस्थायी शेल्टर कराया।
इसके बाद पुलिस टीम मोतिहारी जाकर दोनों बालिकाओं को बालिका गृह मोतिहारी से नियमानुसार दस्तयाब कर दीपावली के त्यौहार पर परिजनों की खोई मुस्कान लौटाई।