जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राजस्थान की जनता के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने गत विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को पूरा करने और उसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा किया था लेकिन उसे आज तक पूरा नहीं किया।
तिवारी ने मंगलवार को यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह आरोप लगाया। उन्होंने मोदी के जयपुर आने के अवसर पर उनका प्रदेश की जनता की ओर ध्यान आकर्षण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जयपुर और अजमेर की सभाओं में राजस्थान के लिए अति महत्वपूर्ण और आवश्यक ईआरसीपी परियोजना को पूरा करने और उसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा किया था लेकिन तत्पश्चात राजस्थान में भाजपा की सरकार के हार जाने और कांग्रेस पार्टी के सरकार में आने के कारण प्रधानमंत्री ने वादा खिलाफी करके राजस्थान की जनता के प्रति दण्डस्वरूप व्यवहार करते हुए ईआरसीपी परियोजना को पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा प्रधानमंत्री को अनेक पत्र लिखकर यह संज्ञान में लाया गया कि ईआरसीपी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाए, इसके बावजूद इसे अनदेखा करते हुए आज तक इस परियोजना के लिए केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा ना तो कोई सहयोग दिया गया और ना ही अपने वादे को निभाया गया।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह राठौड़ राजस्थान से होने के बावजूद भी उन्होंने प्रदेश की जनता के हित में कोई रुचि नहीं ली, जो कि भाजपा की नीति और नीयत में फर्क को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि श्री मोदी कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं।
उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार सरकार बताते हुए कहा कि आज कांग्रेस ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें कांग्रेस पार्टी ने अपने इस वायदे को दोहराया कि चाहे केन्द्र सरकार ईआरसीपी परियोजना को पूरा करने में मदद करे या ना करे लेकिन कांग्रेस पार्टी की सरकार अपना वायदा निभाते हुए 13 जिलों को फायदा पहुंचाने वाली ईआरसीपी को जल्द पूरा करेगी।