चित्तौड़गढ़। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी के समर्थन में यहां आयोजित जनसभा में भाजपा के बागी प्रत्याशी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के काम की तारीफ की।
योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में टिकट मांगना प्रत्येक कार्यकर्ता का अधिकार है और आक्या भी पार्टी के कार्यकर्ता है जिन्होंने अच्छा काम किया है। इससे खुश बागी प्रत्याशी आक्या ने कुछ ही देर में एक बयान जारी कर कहा कि योगीजी का स्वागत है और उन्होंने मंच से मेरे कार्यकाल एवं पार्टी सेवा की जो तारीफ की है उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
योगी के जाने के बाद उनके इस बयान को आक्या समर्थकों ने आक्या के वक्तव्य के साथ जोड़कर तेजी से सोशल मीडिया पर भी प्रसारित कर दिया जिससे इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे राजवी के लिए यह मुकाबला और मुश्किल साबित हो सकता है। योगी पांच वर्ष पूर्व भी चुनावों के दौरान जब आक्या भाजपा के उममीदवार थे तब उनके समर्थन में इसी जगह पर सभा कर चुके हैं।
योगी ने जनसभा में कहा कि राजस्थान के विकास में पिछले पांच वर्षों में पनपे माफिया बड़े बाधक है जिन्हें डबल इंजन की सरकार से ही समाप्त किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने भैरोंसिंह शेखावत को प्रदेश को विकसित बनाने का श्रेय देते हुए कहा कि शेखावत ने पहली बार 1977 में मुख्यमंत्री बनने के बाद जो विकास कार्य प्रारम्भ किए उन्हें बाद में वसुंधरा राजे ने भी आगे बढ़ाया। सभा में उन्होंने प्रदेश में हुए दंगों, कन्हैयालाल हत्या जैसे मुद्दे भी उठाते हुए कहा कि यह सब बुलडोजर अनुसंधान से ही मिट सकता है।