मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को श्रीकृष्णजन्मभूमि का भ्रमण किया और केशवदेव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की।
मीराबाई जयंती समारोह में हिस्सा लेने मथुरा आए मोदी ने संक्षिप्त यात्रा की शुरुआत श्रीकृष्णजन्मभूमि के दर्शन पूजन से की। वहां मौजूद पुजारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत अंगवस्त्र और माला पहना कर किया। मोदी को पीले रंग की पगड़ी भी पहनाई गई और उपहार स्वरूप एक पेटिंग भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। बाद में प्रधानमंत्री का काफिला ब्रजरज उत्सव के लिए रवाना हो गया। गौरतलब है कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने मथुरा में श्रीकृष्णजन्मभूमि के दर्शन पूजन किए हैं।