सीकर। राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द सिंह डोटासरा ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।
लक्ष्मणगढ़ शहर में आयोजित रोड़ शो में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेने एवं जनसैलाब के उमड़ने से खुश नजर आए और उन्होंने रोड शो में जन-जन से मिले स्नेह एवं समर्थन पर जनता का ह्दय से आभार जताया।
इस मौके डोटासरा ने कहा कि पिछले पांच सालों मे कांग्रेस ने सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए प्रदेश में चंहुमुखी विकास किया है। उन्होंने कहा कि यह जनसमर्थन इस बात का साक्षी है कि कांग्रेस अपनी जन हितैषी योजनाओं के बूते फिर एक बार प्रदेश में पुन: सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा है कि लक्ष्मणगढ़ की जनता के साथ 30 साल धोखा करने वाले दल-बदलू, मौकापरस्त और राजनीतिक बेईमान लोगों को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने अपील की कि जनता को बिल्कुल भ्रमित नहीं होना है। विकास का साथ निभाते हुए लक्ष्मणगढ़ की तरक्की और विकास के लिए मत का सही इस्तेमाल करना है ताकि लक्ष्मणगढ़ में समृद्धि और विकास की बयार निरंतर बनी रहे।
डोटासरा ने भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिंदगीभर जनता को चकमा देने वाले लोग राजनीति को व्यापार समझते हैं लेकिन लक्ष्मणगढ़ की जनता सब समझती है। उन्होंने कहा कि झांसे देने वाले मौकापरस्त लोगों को जनता इस बार सबक सिखाएगी। लक्ष्मगढ़ की जनता विकास के साथ है और लक्ष्मणगढ़ की समृद्धि के लिए पांच साल 1800 करोड़ के विकास कार्य कराने पर जनता वोट करेगी।