जयपुर/अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में मुंगावली रेलवे स्टेशन पर राजस्थान के जयपुर जाने के लिए अपने पति के साथ ट्रेन का इंतजार कर रही एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का खुलासा हुआ है।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोनों अज्ञात आरोपियों ने खुद को जीआरपी (गवर्मेंट रेलवे पुलिस) से जुड़ा बताया था।
जीआरपी थाना प्रभारी जेएल अहिरवार ने बताया कि महिला की शिकायत पर दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है, जिसकी सूचना उन्हें शनिवार सुबह लगभग 4 बजे मिली।
पुलिस के मुताबिक चंदेरी थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की रहने वाली 30 वर्षीय पीड़िता अपने पति के साथ भोपाल-जोधपुर ट्रेन से जयपुर जाने के लिए मुंगावली रेलवे स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन छूट जाने के कारण पति-पत्नी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर अगली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी दो व्यक्ति आए और खुद को जीआरपी स्टाफ बताते हुए महिला एवं उसके पति से पूछताछ करने लगे।
आरोपियों ने महिला के पति से टिकिट एवं आधार कार्ड मांगे, और उसी दौरान ही एक व्यक्ति ने महिला के पति से कहा कि तुम्हारे पास टिकिट नहीं है, इसलिए तुम्हें साहब ऑफिस बुला रहे हैं। यह कहकर वह पति को लेकर एक ओर चला गया, जबकि दूसरा व्यक्ति वहीं खड़ा रहा, कुछ देर बाद उसने महिला से कहा कि तुम्हें भी साहब बुला रहे हैं। इसके बाद वह महिला को लेकर स्टेशन के पीछे झाड़ियों में चला गया और महिला के साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद पहला आरोपी भी अकेला ही लौट आया और उसने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद महिला स्टेशन पर पहुंची और डायल 100 पर वारदात की जानकारी दी। महिला की शिकायत पर मुुंगावली पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची और अशोकनगर जीआरपी को इसकी सूचना दी। जीआरपी पुलिस अशोकनगर ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।