अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के केकड़ी जिले में भिनाय थानाक्षेत्र के ग्राम गोवलिया में गत दिनों हुए पप्पू गुर्जर हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में पर्दाफाश कर एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी नाहरसिंह ने बताया कि गत 30 नवम्बर को पप्पू गुर्जर को शराब पीलाकर हत्यारों ने उसके शव को रेलवे की पटरियों पर पटक दिया। पुलिस की जांच में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए तीन आरोपियों पप्पू रावत (47), नीला रावत (44), मल्लासिंह (28) को गिरफ्तार किया गया है। तीनों ही गोवलिया ग्राम के रहने वाले हैं। पुलिस गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
निजी बस एवं स्कूल बस में भिड़ंत: दो की मौत
अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के रूपनगढ़ में आज सुबह एक निजी बस एवं स्कूल बस में भिड़ंत होने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा करीब दस से अधिक बच्चे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण यह हादसा रूपनगढ़ थानाक्षेत्र के करकेड़ी एवं अमरपुरा गांव के बीच हुआ। हादसे में स्कूल बस चालक सुगन जाट एवं एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर थाने के सहायक निरीक्षक महादेव प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे और राहत शुरू की। बताया जा रहा है कि घायल बच्चों का करकेड़ी के सीएचसी अस्पताल में ले जाया गया जहां से छह बच्चों को अजमेर रैफर किया गया है।
अजमेर जिले में धारा 144 लागू
अजमेर की जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डा. भारती दीक्षित ने जिले की राजस्व सीमाओं में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राजनैतिक दलों, विजयी प्रत्याशियों, समर्थकों तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों, लाऊडस्पीकर, डीजे, पटाखों एवं आतिशबाजियों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। साथ ही विजयी जुलूस, समारोह सभा आदि का आयोजन भी प्रतिबंधित रहेगा।
जिला कलक्टर ने उक्त आदेश को आज जारी कर, कल 3 दिसम्बर के लिए प्रभावी किया है। उल्लेखनीय है कि रविवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना है और सभी जगहों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में आदेश जारी किए हैं।