कोटा। राजस्थान में कोटा के एक रेल कर्मचारी का आज अपहरण कर दो लाख रुपए की फिरौती मांगी लेकिन समय पर सूचना मिलने के कारण पुलिस की कड़ी नाकाबंदी की वजह से अपहरणकर्ता रेलकर्मी को छोड़कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार कोटा रेल मंडल में वर्कशॉप में फ़ीटर के पद पर तैनात रेल कर्मचारी महेश मीणा ड्यूटी पर जाने के लिए सुबह 6.45 घर से निकला था। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के रोटेदा रोड पर रास्ते में एक कार में सवार लोगों ने उसे रोका और कार में बिठाकर अपने साथ ले गए।
बाद में रेल कर्मचारी महेश मीणा के घरवालों को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया जिसमें उसके अपहरण की बात करते हुए उसकी रिहाई की एवज में दो लाख रुपए की फिरौती की मांग का संदेश मिला और यह धमकी दी कि यदि रुपए नहीं दिए गए तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।
इस कॉल से घबराए घरवालों ने तत्काल पुलिस को इस बारे में सूचना दी जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने शहर के विभिन्न थानों सहित शहर से बाहर की ओर जाने वाले रास्तों पर कड़ी नाकाबंदी करवाई।
पुलिस की इस कड़ी नाकाबंदी को देखते हुए अपहरणकर्ता घबराए गए और अपहर्त रेल कर्मचारी महेश मीणा को गुमानपुरा क्षेत्र में कैनाल रोड पर साबरमती कॉलोनी के पास छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस साबरमती कॉलोनी पहुंची और महेश मीणा को दस्तयाब कर लिया।