जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करने बावजूद उसके विधायकों की कथित बाड़ाबंदी करने का मामला सामने आया है।
भाजपा के किशनगंज से नवनिर्वाचित विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने मीडिया को बताया कि उनके बेटे ललित मीणा सहित पांच विधायकों को जयपुर में एक होटल में रोक रखा था और उन्हें घर नहीं आने दिया जा रहा था। इस पर वह मंगलवार रात होटल जाकर जब उन्हें लाने लगा तो विधायक कंवर लाल मीणा ने बताया कि ले जाने से पहले सांसद दुष्यंत सिंह से बात करने की बात कही।
हेमराज मीणा ने बताया कि जब दुष्यंत सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस पर वह ललित को होटल से ले जाना चाहा तो वहां तनातनी हो गई लेकिन बाद में हम उसे लेकर आ गये। उन्होंने बताया कि होटल में उनके पुत्र के अलावा झालावाड़ एवं बारां जिले के चार विधायक और थे।
उधर अंता से भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा ने दुष्यंत सिंह के कहने पर बाड़ेबंदी करने के हेमराज मीणा के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि यह आरोप सरासर गलत हैं। उन्होंने कहा कि हम सब झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के विधायक हैं। जीतने के बाद विधायक ललित मीणा सहित आरएसएस एवं भाजपा कार्यालय बारां गए। सुबह छह बजे अपने-अपने घरों से हम सब गाड़ियों से जयपुर आए। आपसी सहमति से एक साथ होटल में रुके। बाड़ेबंदी जैसी बात कहना शरारतपूर्ण है एवं गलत है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा विधायकों की बाड़ाबंदी से इंकार करते हुए कहा कि कोई बाड़ाबंदी नहीं है। उल्लेखनीय है कि भाजपा में अभी मुख्यमंत्री के नाम का चयन नहीं हुआ है।