अयोध्या। अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के रुकने के लिए छह स्थानों पर आधुनिक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है।
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्तार घाट, ब्रह्म कुण्ड, गुरुद्वारा, रामकथा संग्रहालय के पीछे, बाग विजेशी, कारसेवकपुरम् व मणिराम दास छावनी के परिसर में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। यह टेंट सिटी जहां आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा वहीं इसमें करीब 88 हजार रामभक्तों के रहने की सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि ब्रह्मकुण्ड गुरुद्वारा के पास भव्य सिटी लगभग बनकर तैयार है जो गुजरात की कम्पनी परवेज की ओर से इस टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। यह 8500 वर्गमीटर में निर्मित किसी बड़े होटल से कम नहीं लगती। इसके निर्माण में अयोध्या की संस्कृति की झलक भी दिखती है।
टेंट सिटी के प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही भव्य गेट का आकर्षण बढ़ता है। कदम रखते ही आकर्षक फौव्वारे के बीच स्थित भगवान राम का चरण पादुका व रामधुन भक्तों को आनंदित करती नजर आती है। यहां कुल तीस कमरे निर्मित किए गए हैं जिसमें समस्त आधुनिक सुविधाएं हैं।
टेंट सिटी परिसर में सांस्कृतिक मंच भी बनाया जा रहा है जिसमें रामलीला कल्चर शो की भी प्रस्तुति की जाएगी। परवेज कम्पनी की ओर से ही रामकथा संग्रहालय के पीछे पैंतीस कमरों की टेंट सिटी बनाई जा रही है। यहां भी होटल जैसी सुविधाएं होंगी।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बाग विजेशी में 25 हजार भक्तों के लिए निर्माणाधीन टेंट सिटी इस माह के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगी। यहां प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों व साधु-संतों को रोका जाएगा। चूंकि यहां साधु संतों के निवास की व्यवस्था है इसलिए हवन कुण्ड भी बनाए जा रहे हैं।
यह टेंट सिटी पांच नगरों में बंटी होगी। हर नगर में एक भोजनालय होगा जहां एक हजार लोग एक साथ भोजन कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि टेंट सिटी हीटर, गीजर आदि सुविधाओं से भी लैस होगी। इसके लिए 280 से 300 किलोवाट का बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है।
रामनगरी के साकेत व राम की पैड़ी पर स्थित दो बिजली उपकेन्द्र से यहां बिजली आपूर्ति दी जाएगी। अधिशाषी अभियन्ता प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया जनवरी में होने वाली ठंड से बचाव के प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए रूम हीटर, नहाने के लिये गर्म पानी आदि का प्रबंध होगा।