अजमेर में श्रीमदभागवत कथा से पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा


अजमेर।
श्रीमदभागवत कथा सप्ताह एवं नानी बाई रो मायरो के आयोजन से पूर्व मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इससे पहले सुबह 5 बजे प्रार्थना सभा एवं प्रभात फेरी का आयोजन हुआ। कथा 12 से 21 दिसंबर तक भक्त प्रहलाद पार्क नंबर 3 लोहागल रोड शास्त्री नगर होगी। संत श्रीहरिशरण महाराज कथा वाचन करेंगे।

कलश यात्रा शिव मंदिर शास्त्री नगर शॉपिंग सेंटर से गाजे बाजे के साथ आरंभ हुई जो विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंची। मार्ग में जगह जगह कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया तथा कथा स्थल के प्रवेश द्वार पर पुष्प वर्षा की गई। कलश यात्रा में 300 से अधिक माताओं व बहनों ने ​सहभागिता की।

आयोजन समिति के अनुसार भक्तजन 12 से 18 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक कथा श्रवण कर सकेंगे। इसके बाद 19 से 21 दिसंबर तक नानी बाई रो मायरों कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक होगा। कथा के दौरान एक रपए का चढावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। कथवाचक भी भक्तों से माला या शॉल नहीं पहनेंगे। आरती में भी किसी प्रकार की भेंट, वस्तु, नकद राशि स्वीकार नहीं की जाएगी। कथा स्थल पर एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कथावाचक संत हरिशरण महाराज की अजमेर में यह चौथी कथा है।