जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए आमंत्रित किया हैं।
भजन लाल के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद मंगलवार शाम राजभवन में राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भाजपा के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मिश्र को राजस्थान में मुख्मयंत्री के रुप में भजन लाल शर्मा के नाम का पत्र प्रस्तुत किया। उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने संबंधी पत्र सौंपा। राज्यपाल को भाजपा के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने इस दौरान पार्टी के 115 विधायकों को सूची भी प्रस्तुत की।
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक दल की पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शाम करीब चार बजे हुई बैठक में सर्वसम्मति से भजनलाल को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद भाजपा के ये नेता राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा जो दोनों ही उपमुख्यमंत्री होंगे भी मौजूद थे।
राजस्थान को मिला नया मुख्यमंत्री, भजनलाल शर्मा के नाम खुली लाटरी
दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम, देवनानी विधानसभा स्पीकर होंगे