जालंधर। पंजाब के जालंधर में कपूरथला रोड पर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के पास एक छात्रा की हत्या कर उसके शव को एक खाली कमरे में जलाने की घटना सामने आई है। छात्रा पिछले दो दिनों से लापता थी।
पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान अर्जुन नगर की दसवीं की छात्रा रागिनी (18) पुत्री किशोरी लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता जालंधर में ई-रिक्शा चलाते हैं और माता लोगों के घरों में काम करती है। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच के गांव कौड़ी का रहने वाला है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री मंगलवार सुबह नौ बजे स्कूल गई थी। उसके साथ उसकी सहेलियां भी थी। दोपहर में जब उसकी मां घर आई तो वह घर पर नहीं थी। उन्होंने रागिनी की सहेलियों से उसके बारे में पूछा तो पता चला कि स्कूल से वह उनके साथ आई ही नहीं थी।
रागिनी आदर्श नगर में स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। आज सुबह करीब 10 बजे रिश्तेदारों को उसके घर के पास वाले प्लाट में युवती का अधजला हुआ शव मिला। जांच स्थल पर पहुंचे एडीसीपी हरिंदर सिंह ने कहा कि थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस हर कोण से पता लगा रही है। मामला फिलहाल हत्या का लग रहा है पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रागिनी पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके लापता होने के बाद स्वजनों ने मंगलवार शाम को थाना बस्ती बाबा खेल की पुलिस के पास लापता होने की शिकायत दी थी। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस इसे हत्या बता रही है। छात्रा का शरीर पूरी तरह जल गया है, लेकिन उसके जूते नहीं जले हैं। कमरे में पड़ी रेत पर लिखा था परमात्मा मेरे जैसी बेटी किसी को न दे। पुलिस इसे भी संदिग्ध मान रही है। इसकी जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।