अजमेर। ताराचन्द हुदलदास खानचन्दानी सेवा संस्थान अजमेर की ओर से अमरापुर सेवा घर के प्रशिक्षण केन्द्र में निःशुल्क कम्प्यूटर व सिलाई का चतुर्थ बैच का उद्घाटन रविवार को होगा। प्रशिक्षण में बालक-बालिकाओं व महिलाओं को कम्प्यूटर, सिलाई की सभी आवश्यकता जानकारियां दी जाएंगी।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि रविवार को शाम 4 बजे चतुर्थ बैच का उद्घाटन के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व वित्त सलाहकार गोविन्द देव व्यास रहेंगे। जो कम्प्यूटर व सिलाई की आज के युग में आवश्कताओं पर भी जानकारी देंगे।
सचिव शंकर बदलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरापुर सेवा घर खेल मेदान के सामने, प्रगति नगर, कोटडा द्वारा वृद्वजनों की सेवा के साथ पूर्व में तीन बैच पूर्ण किए जा चुके हैं।
अप्राप्त की कामना ना करें, जो प्राप्त है, वही पर्याप्त है : हरि शरण