अजमेर। लोहागल गांव के समीप कबीर मार्ग पर शनिवार रात बडा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें भीषण आग लगी। कार सवार 5 युवकों में से 3 की जिंदा जलकर मौत हो गई। कार में गैस किट लगा होना बताया जा रहा है।
तीनों मृतकों में एक चौरसियावास निवासी सोहेल खान दूसरा वैशाली नगर निवासी जय सांखला तथा तीसरा कबीर नगर निवासी शक्ति सिंह बताया गया है। हादसे में घायल गुर्जर धरती निवासी उमेश और प्रताप नगर निवासी कृष्णा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उमेश की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को संपर्क किया।
क्रिश्चियनगंज थाना थाना प्रभारी रवींद्र खिंची ने बताया कि कार सवार अजमेर में रहने वाले पांच दोस्त शनिवार देर रात पुष्कर से लौट रहे थे कि अजमेर-सीकर रोड पर राजकीय जनाना अस्पताल मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार से आ रही कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई। आग इतनी भीषण रही कि पांचों युवक लोग आग की चपेट में आ गए। वहां से गुज रहे राहगीर युवक ने मदद कर कांच तोड़कर बाहर निकाला। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि मृतकों में जय सांखला, वैशाली नगर निवासी तथा शक्ति सिंह, कबीर मार्ग निवासी की मौके पर ही मौत हो गई तथा चौरसियावास निवासी सोहेल खान ने रात को ही अस्पताल में दम तोड़ दिया। इनके अलावा प्रतापनगर लोहाखान निवासी कृष्णा मुरारी एवं गुर्जर धरती नगरा निवासी उमेश कुमार का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि गम्भीर घायल उमेश को जयपुर रैफर किया गया है।
एक चश्मदीद बताया कि वह अपने रेस्टोरेंट से बाइक पर घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान देखा कि एक गाड़ी में आग लगी हुई है। गाड़ी में कुल 5 लोग मौजूद थे। इसके बाद तुरंत अपनी बाइक खड़ी करके कार लेकर आया और फिर मैंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तीन लोगों को समय पर बाहर निकाल लिया, लेकिन दो को नहीं बचा पाए, वो कार में ही जिंदा जल गए। बचाए गए तीनों लोगों को हम तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन उनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि जो दो लोग जिंदा बचे हैं, उनमें से एक इसी अस्पताल में वार्ड ब्वाय का काम करता है।