अलवर। राजस्थान के अलवर में जिंदोली सुरंग के पास ट्रोले एवं बोलेरो के आपस में टकरा जाने पर आज सुबह विद्युत विभाग के एक सहायक अभियंता सहित 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी में बिजली विभाग के ये लोग अलवर से जिंदोली की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रोले और बोलेरो आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन टकराने के बाद जिंदोली सुरंग के बगल में करीब तीस फीट गहरी खाई में जा गिरे।
हादसे में सहायक अभियंता एस के अरोड़ा, टेक्नीशियन नटवर, रविंद्र शर्मा एवं ड्राईवर बाबूलाल की मृत्यु हो गई जबकि कनिष्ठ अभियंता राजेश गुर्जर एवं मैकेनिक मगन चंद मीना घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने अलवर हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अलवर में ट्रोले और बोलेरो के टकराने से हुए हादसे में चार लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि अलवर जिंदोली घाटी सुरंग के पास सड़क दुर्घटना की खबर दुखद और ह्रदय विदारक है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोक संतप्त परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।