कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के बरसोई जीआरपी थाना में पदस्थापित महिला कांस्टेबल ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बरसोई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनवर जावेद अंसारी ने मंगलवार को यहां बताया कि राजकीय रेल पुलिस कांस्टेबल ज्योति कुमारी (30) पिछले दो दिन से ड्यूटी पर नहीं आई। उसकी खोजबीन करने के लिए एक कांस्टेबल को उसके कमरे पर भेजा गया तो उसने पाया कि कमरा अंदर से बंद है। उसने वेंटीलेटर से देखा तो पाया कि महिला कांस्टेबल पंखे से लगे फंदे से लटक रही है।
अंसारी ने बताया कि कांस्टेबल ने इसकी सूचना जीआरपी थाना अध्यक्ष और बरसोई थानाध्यक्ष को दी। इस घटना की सूचना विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), पूर्णिया को दी गई।एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और शव को पंखे से लगे फंदे से नीचे उतारा। उन्होंने बताया कि मृतक के कान में ब्लूटूथ ईयर बड्स लगे थे। ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी से बात कर रही थी।
एसडीपीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल की रहने वाली थी और चार माह पूर्व उनका तबादला बरसोई जीआरपी थाने में हुई थी। घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गई है।