जयपुर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने नववर्ष पर प्रदेशवासियों एवं पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर साहू ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नववर्ष हमें नवीन जोश, ऊर्जा और उत्साह का अहसास कराता है और इस अवसर पर हमें पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वह्न का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परम्पराएं रही हैं। हमें तत्परता से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखकर इन परम्पराओं को निरन्तर आगे बढ़ाना है।
उन्होंने महिलाओं, बच्चों एवं कमज़ोर वर्ग के साथ घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के प्रति विशेष गंभीरता बरतने के साथ ही संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही किये जाने पर बल दिया है।
उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से नववर्ष के अवसर पर पूर्णनिष्ठा, लगन और तत्परता से अपने उत्तरदायित्वों को निभाकर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए राजस्थान को अपराधमुक्त, सुरक्षित और शांतिपूर्ण प्रदेश बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।